GST Collection Detail: सरकार ने मई 2024 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 1.73 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. यह किसी भी महीने में अब तक का चौथा सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है. इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2024 में जीएसटी से सबसे अधिक 2.10 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए थे.

सकल जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 10% की वृद्धि हुई है. फंड के बाद मई 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि यानी मई 2023 की तुलना में 6.9% अधिक है.

सीजीएसटी 32,409 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 40,265 करोड़ रुपये रहा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, मई में 1,72,739 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी 32,409 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 40,265 करोड़ रुपये रहा. आईजीएसटी 87,781 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,879 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,284 करोड़ रुपये रहा. उपकर में माल के आयात से एकत्र 1,076 करोड़ रुपये शामिल हैं.

जीएसटी संग्रह अर्थव्यवस्था की सेहत को दर्शाता है

जीएसटी संग्रह अर्थव्यवस्था के समग्र स्वास्थ्य का संकेतक है. अप्रैल महीने के जीएसटी संग्रह के आंकड़ों पर केपीएमजी के राष्ट्रीय प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है.

जीएसटी 2017 में हुआ था लागू

जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है. इसे 2017 में कई तरह के पिछले अप्रत्यक्ष करों (वैट), सेवा कर, खरीद कर, उत्पाद शुल्क और कई अप्रत्यक्ष करों को बदलने के लिए लागू किया गया था. जीएसटी में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं.

छत्तीसगढ़ का जबरदस्त कमाल

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें, तो मई में मध्यप्रदेश में 3 हजार 402 करोड़ की वसूली की है, जो पिछले महीने की अपेक्षा 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें, तो 2 हजार 853 करोड़ की वसूली की गई है, जिसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.