
लखनऊ. राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नफरती एजेंडा है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार को बजट पर व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए. इनका काम केवल नफरत फैलाना और लोगों को बांटना है. यूपी में 8 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों की शिक्षा छोड़ चुके हैं. इनके वादे खोखले हैं. इन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया.

2023-24 एजुकेशन, खेल कला और संस्कृति विभाग 85 हजार करोड़ का बजट दिया लेकिन 73 हजार करोड़ ही खर्च हुआ. स्वास्थ में भी 39% कम बजट खर्च हो पाया. एससी एसटी और ओबीसी के लिए और अल्पसंख्यक के लिए 6085 करोड़ हुआ 4327 करोड़ ही खर्च हो पाया. इसके अलावा सिंचाई के क्षेत्र में 18 हजार करोड़ बजट मिला 16 हजार करोड़ ही खर्च हो पाया. पुलिस विभाग को 35 हजार करोड़ बजट मिला, 28 हजार करोड़ ही खर्च हो पाया. मुख्य बजट की चर्चा होती है लेकिन संशोधित बजट की चर्चा नहीं होती.
गंगा सफाई के 40 हजार करोड़ का क्या हुआ हिसाब दीजिए- संजय
गंगा जी में प्रदूषण को लेकर संजय सिंह ने कहा कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट चौकाने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार गंगा का पानी आचमन और नहाने योग्य नहीं है. यूपी पॉल्यूशन बोर्ड की रिपोर्ट पर इन्हें फटकार लगी है. गंगा सफाई के 40 हजार करोड़ का क्या हुआ हिसाब दीजिए. पहले दिल्ली की सरकार से सवाल पूछते थे अब तो हर जगह इनकी सरकार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें