रायपुर। देश में दिन-ब-दिन घट रही रेप की घटनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर धधक रहा है. पीड़िता किसी राज्य की हो, किसी वर्ग की हो, इन विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इन विषयों पर बार-बार राजनीति होती है. ये समाज के लिए पीड़ादायक है.

सरोज पांडे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध घटनाओं पर एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि बलात्कार की घटना पर तुरंत एफआईआर दर्ज किया जाएगा. थाना कोई भी हो क्षेत्राधिकार के बाहर होने की दलील देकर इसे खारिज नहीं किया जा सकता. घटना के पास के थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराया जा सकता है. पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर नहीं करने वाले अधिकारी पर दंडित किया जाएगा. अब तक ऐसा प्रावधान नहीं था.

24 घंटे के भीतर हो पीड़िता का मेडिकल परीक्षण

उन्होंने कहा कि घटना घटने के बाद लंबे समय से जांच चलती रहती थी. केंद्र सरकार ने कहा है कि बलात्कार की घटना की जांच दो महीने में पूरी होगी. एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है. मेडिकल जांच में देरी की वजह से फोरेंसिक सबूत नष्ट हो जाते हैं.

सांसद मंडावी के बयान पर दिया ये जवाब

कांकेर सांसद मोहन मंडावी के हाथरस रेप की घटना को बनावटी कहने पर सरोज पांडेय ने कहा कि सांसद ने जिस विषय पर कहा है. मेरा मानना है कि वही इस विषय पर स्पष्ट जवाब दे पाएंगे. उन्होंने जो कहा है उसके पक्ष को देखने की आवश्यकता है. मुझे लगता है अपनी भावना को सही शब्दों में नहीं रख पाए हैं.

बाहुबलियों के दबा दिए जाते हैं केस

कोंडागांव में गैंगरेप मामले को टीआई द्वारा आरोपियों से 10 हजार रुपए लेकर केस दबाने के आरोपों पर सरोज पांडे ने कहा कि न्याय मांगने जब पीड़िता जाती है, तब कई तरह की समस्याओं से गुजरती है. सामने यदि कोई बाहुबली है, तो केस दबा दिए जाते हैं. यही वजह है कि केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. पांडे ने कहा कि कल मुख्यमंत्री का बयान सुना. बड़ी देरी से उन्होंने इस विषय पर कहा. मुझे लगता है ऐसे मामलों में उन्हें संज्ञान लेना चाहिए.

गृहमंत्री के क्षेत्र में ही बढ़ रही घटनाएं

राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर सरोज पांडेय ने कहा कि राज्य का हाल बेहाल है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के खुद के क्षेत्र में ही घटनाएं बढ़ रही है. बता दें कि कल देर रात ही रायपुर के जयस्तंभ चौक पर कोंडागांव के कारोबारी इसरार अहमद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.