विकास कुमार/सहरसा: जिले में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा जिला अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला.
‘विपक्ष का मुद्दा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है’
उन्होंने कहा कि विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है. विपक्ष के लोग बिहार से लेकर दिल्ली तक पहले मजबूत स्थिति में रहे हैं. लालू प्रसाद यादव भारत सरकार में मंत्री होते थे, तो इस स्थिति में थे, उस समय थे, जो चाहते भारत सरकार से करवा सकते थे. उस समय जातीय जनगणना की बाते उन्हें नहीं सूझी थी.
‘वोट के लिए करते हैं इस्तमाल’
बिहार में जिस समय सरकार चल रही थी, जिसकी चर्चा मैंने की. अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, महिलाएं इनको सत्ता में हिस्सेदारी की बातें नहीं सूझी. पंचायती राज संस्थाओं में नगर निकाय में आरक्षण देने का काम किसने किया NDA की सरकार ने किया. आरजेडी और लालू ने नहीं किया. सत्ता में रहते हुए इनलोगों की ये बात नहीं सूझती है. सत्ता से बाहर है, तो वोट के लिए सिर्फ इन मुद्दों का इस्तमाल करते हैं. एक्चुवल में ओबीसी को हक देने का काम कोई कर रहा है. देश में या बिहार में तो वो NDA कर रहा है.
‘NDA भारी मतों से जीतेगी’
वहीं, उन्होंने बिहार में 4 जगह के उपचुनाव और झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि बिहार का 4 जगह का मतदान समाप्त हो चुका है. हम गए हुए थे. निश्चित रूप से हम दावे के साथ कह सकते है, जो चारों जगह NDA भारी मतों से जीतेगी. झारखंड में अभी प्रक्रिया चल रही है. वहां से भी खबर है. वहां से भी बीजेपी एनडीए की बढ़त है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बांका में अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें