कुमार इंदर, जबलपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के लीगल सेल छोड़ दिया है. लीगल के साथ-साथ एचआर और आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. विवेक तन्खा पिछले पांच साल से कांग्रेस में यह पद संभाल रहे थे.
I served as chairman of AICC legal Dept for 5 years which is a long stint for any position. I thx the congress president & all colleagues for the wonderful trust cooperation & synergy I experienced. Idea is to let new people take charge. By letter dt June 25 I demitted my charge.
— Vivek Tankha (@VTankha) June 28, 2021
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए लिखा कि अब नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दायित्व निभाते हुए उनका काफी लंबा समय बीता है. 5 साल में कांग्रेस के सभी लोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. कांग्रेस में लीगल डिपार्टमेंट का दायित्व देने के लिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी धन्यवाद किया.
My thank you letter dt June 25 to the CP INC demitting the position of Chairman of legal , HR & RTI Dept as I had done a long stint of 5 years. New people should get a chance !! This is my life’s belief. I have always advocated it & so must practise it. pic.twitter.com/gMWc2IyKsf
— Vivek Tankha (@VTankha) June 28, 2021
बता दें कि विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने लीगल डिपार्टमेंट हेड के पद से 25 जून को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना त्याग पत्र कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट में लिखा कि ”मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति एक पद पर लंबे समय तक रह कर न्याय कर सकता है, नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, मैंने अपने जीवन में इस सिद्धांत को अपनाया है इस लिए अब नए लोगों को मौक मिलना चाहिए.”
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील है. वे मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद है. तन्खा ने अपना इस्तीफा 25 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. विवेक तन्खा कांग्रेस के G-23 नेताओं में शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक