कुमार इंदर, जबलपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के लीगल सेल छोड़ दिया है. लीगल के साथ-साथ एचआर और आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. विवेक तन्खा पिछले पांच साल से कांग्रेस में यह पद संभाल रहे थे.

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए लिखा कि अब नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दायित्व निभाते हुए उनका काफी लंबा समय बीता है. 5 साल में कांग्रेस के सभी लोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. कांग्रेस में लीगल डिपार्टमेंट का दायित्व देने के लिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी धन्यवाद किया.

इसे भी पढ़ें- वन अधिकार का मिला हक: वन मंत्री अकबर ने सार्वजनिक उपयोग के लिए 153 हेक्टेयर सामुदायिक वन अधिकार पट्टे का किया वितरण, ग्रामीणों ने जताया आभार

बता दें कि विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने लीगल डिपार्टमेंट हेड के पद से 25 जून को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना त्याग पत्र कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट में लिखा कि ”मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति एक पद पर लंबे समय तक रह कर न्याय कर सकता है, नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, मैंने अपने जीवन में इस सिद्धांत को अपनाया है इस लिए अब नए लोगों को मौक मिलना चाहिए.”

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील है. वे मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद है. तन्खा ने अपना इस्तीफा 25 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. विवेक तन्खा कांग्रेस के G-23 नेताओं में शामिल हैं.