रायपुर. राज्योत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा, स्कूली बच्चों द्वारा विकसित ड्रोन एवं उपयोगी सामग्रियों, एससीईआरटी द्वारा मल्टीमीडिया बुक्स एवं क्यू आर कोड, आदर्श शाला एवं किचन गार्डन के मॉडल के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां मिल रही है. प्रदर्शनी देखने आए स्कूली बच्चों को किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.

राज्य शासन द्वारा इस वर्ष शुरू की गई नवीन शैक्षणिक योजनाओं जैसे राज्य स्तरीय आकलन, टीम्स एप्प, शिक्षक प्रशिक्षण प्रबन्धन प्रणाली जैसे अभिनव योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. विभाग द्वारा कबाड़ से जुगाड़, प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी, खेलगढि़या, राज्य स्तरीय आकलन, दीक्षा, मल्टीमीडिया बुक्स पर फिल्म निर्माण भी किया गया है. स्टॉल में विभिन्न मुद्दों पर सहयोग देने के इच्छुक नागरिकों से भी फार्म भरवाए जाने की व्यवस्था की गयी है.

खेलगढि़या से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को पंडाल में दर्शाया गया है. इसमें बच्चों एवं आगंतुकों को विशेषज्ञ दल के देखरेख में गेड़ी चलाने का अनुभव, कम से कम पांच गेड़ी मेला स्थल पर उपलब्ध कराते हुए उनका अनुभव लेना, गोबर लीपे हुए आँगन में कंचे खेलने की सुविधा, भौंरा चलाने की सुविधा एवं कम से कम दस भौंरे वहां उपलब्ध करवाना, बच्चों को मोबाइल से दूर रखते हुए उन्हें स्थानीय खेल खेलने हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रयास आदि की जानकारी आम दर्शकों द्वारा ली जा रही है.

वर्तमान में शाला सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं. सभी शालाओं में युवा एवं इको क्लब का गठन करने एवं उनके माध्यम से विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी जा रही है. गत एक वर्ष में प्रारंभ विभिन्न योजनाओं का विवरण एक पोस्टर के रूप में प्रदर्शित कर और कौन सी योजना चलाई जानी चाहिए इसका सुझाव राज्योत्सव में शामिल होने आये विभिन्न लोगों से एक रजिस्टर में लिया जा रहा है.