शिवम मिश्रा. रायपुर. किसान नेता राकेश टिकैत इन दिनों छत्तीसगढ़ में है. आज उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 3 काले कानूनों से पूरे देश मे कितना नुकसान होगा यह सब अखबारों में छपा है . वेजिटेबल पर भी msp चाहिए . टिकैत ने कहा कि किसानों का विकास 7 सालों से रुका हुआ है . सरकार के गलत एलिगेशन से किसान पक चुका है .
जब तक 3 काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि बंदूक की ताकत पर यह सरकार देश पर राज करना चाहती है . जब तक यह सरकार किसानों मजदूरों से बात नहीं करती तब तक दिल्ली से किसान नहीं हटेगा. टिकैत ने कहा कि यह सरकार और भी कानून लाना चाहती है . जनवरी के बाद से सरकार ने कोई बातचीत नहीं की है.
राकेश टिकेट ने अपने कल के बयान पर दी सफाई और कहा कि मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया. हमने कहा था कि देश के किसान और मीडिया पर अब यह सरकार बंदूक की नोक पर राज चलाना चाहती है.