लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. कयासबाजियों का भी दौर जारी है. नेताओं से लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा था कि योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा. फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ.

हाल ही में बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया था कि सीएम योगी के नेतृत्व में ही 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सीएम योगी के भविष्य को लेकर नई भविष्यवाणी कर दी है. उनकी भविष्यवाणी ने सभी चौंका दिया है.

CM योगी के भविष्य पर क्या बोले राकेश टिकैत?

राकेश टिकैत ने कहा, बीजेपी का चक्रव्यू है. इसमें जो फंस जाएगा, वो निकल नहीं पाएगा. इनमें से कोई कहीं नहीं जाएगा. ये आपस में बयान देकर ये देखते हैं कि कौन किसके साथ है? जो निकलता दिखाई देता है, उसे ये मारते (राजनीति खत्म करना) हैं.नेताओं की ये भ्रूण हत्या करते हैं. 2.5 साल बाद योगी जाएंगे दिल्ली. अभी तो टाइम है.

लखनऊ वालों ने दिल्ली को किया नाराज, बजट पर अखिलेश का पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले?

राकेश टिकैत ने किया ये दावा

राकेश टिकैत ने दावा किया कि 2.5 साल बाद योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएंगे और गृह मंत्री बनेंगे. राकेश टिकैत ने कहा, ये (सीएम योगी) गृहमंत्री बनेंगे. फिर इनका बुलडोजर पूरे देश में चलेगा. इससे ये डरवाने का काम करेंगे. अभी कोई कहीं नहीं जा रहा.

Budget 2024 को लेकर क्या बोले राकेश टिकैत? प्रमोद तिवारी ने कहा- बिहार-आंध्रा को थमा दिया ‘झुनझुना’

गौरतलब है कि यूपी में सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में कुछ ठीक नहीं चल रहा. मौर्य कई बार खुले मंच से कह चुके हैं कि सरकार से ऊपर संगठन है. इन सबके बीच पिछले दिनों उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. उधर, सीएम योगी के 27 जुलाई को पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बैठक की संभावना है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m