मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर कोतवाली में अपना तंबू-डेरा डाल दिया है और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए है. मामला भाकियू कार्यकर्ता और एक दुकानदार के बीच हुई कथित मारपीट की वारदात से जुड़ा है. पुलिस ने इस मामले में करीब 8 भाकियू कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश टिकैत ने मारपीट से जुड़े कार्यकर्ता के अलावा बाकियों की गिरफ्तार को गलत बताया है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात भाकियू के एक कार्यकर्ता की उसके इलाके के एक दुकानदार से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक भाकियू कार्यकर्ता वहां से चला गया. बाद में मामला राकेश टिकैत के पास तक पहुंचा तो उन्होने आरोपी कार्यकर्ता को पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी करने की मांग की. बताया जा रहा है कि अस्पताल में मेडीकल के दौरान कई भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और उन्होने डाक्टर और पुलिस के साथ अभद्रता की. पुलिस ने इस दौरान कई भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- देश के अन्नदाता का न तोड़े विश्वास
पुलिस से जब राकेश टिकैत ने बात की तो थानेदार ने आरोपी कार्यकर्ता के अलावा बाकियों को छोड़ने की बात कही, लेकिन बाद में थानेदार अपनी बात से मुकर गए और सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने पर अड़ गए. इस बात को लेकर राकेश टिकैत ने पुलिस का विरोध किया और थाने में ही धरना जमाकर बैठ गए. राकेश टिकैत के मुताबिक पुलिस भारतीय किसान यूनियन को दबाने के लिए बहाने तलाश रही है. जब मामला दो लोगो के बीच था और दोनो पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए तो फिर पुलिस का ऐसा अड़ियल रवैया क्यों? क्या सिफारिश में आये लोगो को भी जेल भेजोगे?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक