मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भारत सरकार की साजिश से हारी है. इसमें भारत सरकार से लेकर स्टाफ तक की साजिश है. ये बातें टिकैत ने मेरठ में हो रही तिरंगा यात्रा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इसी ग्राउंड में विनेश फोगाट का हम स्वागत करेंगे. उन्होंने तिरंगा यात्रा रोकने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है.

दरअसल, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) तिरंगा यात्रा को लेकर चक्का जाम कर रही है. गन्ना बकाया भुगतान, नलकूप फ्री बिजली के नाम पर किसानों के शोषण के मुद्दे पर ये यात्रा निकाली गई है. जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर्स-ट्रालियों ने शहर का आवागमन रोक दिया है. चारो तरफ जाम की स्थिति है.

इसे भी पढ़ें : हाथरस में हैवानियतः मिलने के बहाने लड़की को बुलाकर ले गया लड़का, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

राकेश टिकैत ने कहा कि 9 अगस्त राष्ट्रीय क्रांति दिवस घोषित हो. साथ ही उन्होंने MSP गारंटी कानून की भी मांग दोहराई है. वहीं यात्रा को रोकने पर टिकैत ने कहा कि ‘देश की हुकूमत, देश का राजा तिरंगा यात्रा रोक रहा है’, आने वाले समय में धरने और प्रदर्शन पर बैन होगा. उन्होंने कहा कि ‘जहां भी ट्रैक्टर रोके गए वहां DM ऑफिस पर धरना होगा’. बता दें कि फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, मैनपुरी, एटा में ट्रैक्टर रोके गए हैं.