औरैया. किसान नेता राकेश टिकैत आज रविवार को औरैया पहुंचे. पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया. इस दौरान राकेश टिकैत मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में किसान घुटन महसूस कर रहा है. किसानों की आय में कोई वृद्धि नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर रुप से घायल

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी किसानों की मुख्य समस्या है. किसानों की जगह व्यापारियों से खरीद हो रही है. सरकार जालसाज बताया है. सरकार कोई मांग नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि आमदनी दोगुनी नहीं हुई. खर्चे दोगुने हो गए. उनकी नजरे जमीनों पर है.

इसे भी पढ़ें- अनोखी शादी: टॉमी बना दूल्हा और जेली बनी दुल्हन, दोनों ने एक साथ लिए 7 फेरे

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जो मसले हैं वे उसका समाधान करें. अन्यथा हम आंदोलन करेंगे. आवारा पशु पूरे देश भर का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान अपनी जमीन बेचकर अपने खर्चे चलाएं. उन्होंने कहा कि हम आंदोलन करेंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं बेचेंगे.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…