मेरठ में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए. इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी भूल गई है. किसानों के साथ छल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी

राकेश टिकैत ने कहा कि जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जा सके. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा.

वहीं नरेश टिकैत ने गन्ना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाया. साथ ही उनसे कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती की तो किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में इतने प्रस्तावों को मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान पहुंचेंगे. जहां भूमि अधिग्रहण से लेकर किसानों की उपज का उचित दाम, स्वामीनाथन की रिपोर्ट समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, एक बोगी जलकर खाक, देखें VIDEO…