मुंबई. देशभर में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से कई लोगों की जाने भी जा रही है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. इसी बीच Rakhi Sawant ने एक हैरान करने वाला बयान दे दिया है. उनका दावा है कि उन्हें कोरोना संक्रमण कभी नहीं होगा. राखी ने इसकी खास वजह भी बताई है.
दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने Rakhi Sawant का वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को हुए कोरोना संक्रमण के बारे में बात कर रही हैं. राखी एक कॉफी शॉप के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं. वे निक्की तंबोली के भाई के निधन पर दुख जाहिर करती हैं. इसके साथ ही देश में चल रहे बुरे हाल के बारे में भी बात करती हैं. ये बातें करते हुए राखी जोर-जोर से रोने भी लगती हैं. वे अपनी दोस्त संभावना सेठ के पापा की हेल्थ के बारे में बताते हुए कहती है, ‘उन्हें बेड मिल गया है. मेरी जहां-जहां पहुंच है, मैं वहां फोन करती हूं.’
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े- रामायण के रावण की मौत की खबर वायरल, आहत लक्ष्मण ने हाथ जोड़कर लोगों से की विनती
Rakhi Sawant कहती हैं, ‘मैं रोती हूं बहुत. मैं लाचार हूं, कुछ कर नहीं पाती हूं. मुझे वैक्सीन लगवानी है, लेकिन मुझे ही वैक्सीन नहीं मिल रही है. मेरे हिस्से की वैक्सीन किसी जरूरतमंद को मिल जाए. मुझे कोरोना नहीं हो सकता, मुझे कभी नहीं होगा, क्योंकि मेरे शरीर में येशु का पवित्र लहू है. इसलिए मुझे और मेरी फैमिली को कोरोना नहीं हो सकता है. मैंने सारी बुरी आदतें छोड़ दी हैं. थोड़ा गुस्सा करती हूं, वो भी एक दिन छूट जाएगा. मैंने भगवान के सामने खुद को समर्पित कर दिया है. मुझे भगवान की तरफ से जीना है. हालात जल्दी सुधर जाएं, मेरे हिस्से की वैक्सीन किसी और को भी मिले तो चलेगा.’
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद भी लगातार Rakhi Sawant चर्चा में बनी रहती हैं. कभी वे बाजार में स्पॉट होती है, कभी लोगों को मास्क लगाने के लिए फटकार लगाते हुए. वहीं बीते दिनों राखी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो सब्जी खरीदती हुई नजर आ रही हैं.