मुंबई. तनुश्री दत्ता के ‘मी टू कैंपेन’ के तहत किए गए सनसनीखेज खुलासे के बाद से अब यह विवाद और ज्यादा गहराता नजर आ रहा है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर द्वारा उनका सेक्शुएल हैरेसमेंट किया गया था.
तनुश्री के आरोपों के बाद अब राखी सावंत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में बयान दिया है. आपको बता दें कि तनुश्री के फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें सावंत ने रिप्लेस किया था. राखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे मास्टर जी गणेश आचार्य का फोन आया था. इसके अलावा नाना पाटेकर ने भी फोन किया. दोनों ने ही मुझे सेट पर फटाफट बुलाया. मैं वहां पहुंची तो मुझे सुनने में आया कि तनुश्री अपनी वैनिटी वैन में बैठी हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर उनकी वैनिटी वैन में पहुंचे लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद डेसी शाह जो गणेश आचार्य की अस्सिटेंट थी, वे कई बार गई लेकिन तब भी तनुश्री ने दरवाजा नहीं खोला. आखिरकार मुझे पता चला कि तनुश्री ड्रग्स लेकर चार घंटे बेहोश थी और दरवाजा नहीं खोल रही थी. मैंने भी दरवाजा ठोंका लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.’
उन्होंने कहा कि ‘फिर पहली बार ऐसा हुआ कि मुझे किसी दूसरे आर्टिस्ट के कपड़े पहन कर परफॉर्म करना पड़ा. मुझे गाना अच्छा नहीं लगा था लेकिन मुझे गणेश आचार्य ने बोला कि प्रोड्यूसर की हालत खराब है. इस गाने के लिए 100 से ज़्यादा डांसर्स थे. जाहिर है बहुत बड़ा सेट था तो प्रोड्यूसर के काफी पैसे लगे थे. मैंने देखा कि नाना सर भी टेंशन में बैठे हैं. ऐसे में मैंने नाना पाटेकर की इज़्जत रखने के लिए और प्रोड्यूसर की जान बचाने के लिए ये गाना कर लिया. गाना खत्म होने के बाद तनुश्री ने मुझे नोटिस भी भेजा लेकिन वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाईं.’
राखी सावंत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तनुश्री दत्ता को जमकर एक्सपोज किया. उन्होंने तनुश्री पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘तनुश्री अमेरिका में ड्रग्स लेती रही हैं और दूसरों के पैसों पर जीती हैं. नाना पाटेकर जैसे शरीफ और सीनियर एक्टर पर इल्जाम लगा रही हैं. वे आखिर 10 साल तक चुप क्यों रही? क्या वे इस दौरान कोमा में थी? तनुश्री झूठी हैं और कंट्रोवर्सी फैलाने के लिए ऐसा कर रही हैं. वे अमेरिका में बिंदु के घर रूकी हुई थीं और वे अमेरिका में भी ड्रग्स लेती थीं. अगर उन्हें कंट्रोवर्सी करनी ही है तो बिग बॉस के घर में जाए और बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तो उनका स्वागत है लेकिन उन्हें सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मीडिया का सहारा नहीं लेना चाहिए.’