शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश से लौटते ही लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने ऐलान (CM Dr. Mohan Yadav Big Announcement) कर दिया है कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) से पहले ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में बढ़ी हुई राशि भेजी जाएगी।

लाडली बहनों के खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए

दरअसल, मध्यप्रदेश में निवेश’ से सम्बंधित दुबई-स्पेन की सफल विदेश यात्रा के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आने वाले हैं।

रक्षाबंधन से पहले दिया बड़ा तोहफा

अपने संबोधन में सीएम ने कहा, “9 अगस्त के पहले लाडली बहनों के 1500 रुपए उनके खाते में पहुंचने वाले हैं। 1250 अलग और 250 रुपए अलग। रक्षाबंधन से पहले राशि दी जा रही है। सरकार हर वादे को पूरा करेगी। प्रदेश में विकास के काम जारी रहेंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H