Rakshabandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

भाई भी जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है. अगर बहन चाहें तो कुछ विशेष धार्मिक उपाय करके अपने भाई के जीवन में और भी शुभता ला सकती हैं. यहां ऐसे ही आसान और प्रभावशाली उपाय बिंदुवार बताए जा रहे हैं.

Also Read This: August 2025 Festivals: अगस्त में सजेगी कलाई, जन्मेंगे कान्हा, विघ्न हरने आएंगे गजानन

Rakshabandhan 2025

Rakshabandhan 2025

रक्षाबंधन विशेष उपाय (Rakshabandhan 2025 Upay)

  • राखी बांधते समय चावल और रोली का तिलक करें – इससे भाई की आयु और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  • राखी बांधने के बाद नारियल भेंट करें – यह रक्षा कवच का काम करता है और बुरी नजर से रक्षा करता है.
  • भाई की आरती घी के दीपक से करें – यह स्वास्थ्य व दीर्घायु का प्रतीक है.
  • भाई को मिश्री व पान खिलाएं – यह प्रेम व मिठास बढ़ाने वाला शुभ संकेत है.
  • ‘ॐ रक्षायै नमः’ मंत्र 11 बार मन में जपें – यह मानसिक ऊर्जा और रक्षा हेतु प्रभावी होता है.
  • एक लोटे में जल, दूर्वा व तुलसी डालकर सूर्य को अर्पित करें – भाई की उन्नति और रोगों से रक्षा के लिए.
  • गाय को रोटी खिलाएं और कौवे को चावल – पितरों का आशीर्वाद मिलता है, जिससे भाई का भाग्य प्रबल होता है.
  • शनि मंदिर में सरसों का तेल दान करें – यदि भाई को स्वास्थ्य या शनि दोष हो तो यह विशेष लाभदायक उपाय है.
  • भाई के नाम से व्रत या पूजा करें (यदि संभव हो) – यह मानसिक शक्ति और आशीर्वाद देने का श्रेष्ठ उपाय है.

Also Read This: क्या आपको भी सपने में दिखे देवाधिदेव महादेव? जानिए इसके शुभ संकेत और भविष्य से जुड़ी बातें