रक्षाबंधन के मौके पर भाई द्वारा अपनी बहन को नेग में दो हजार रुपये देने पर पत्नी गुस्से से तमतमा गई. इस बात को लेकर पति से झगड़ा कर पत्नी ने फांसी लगा ली. हैलट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से मिली खबर के मुताबिक गोविंदनगर निवासी आशीष ने रक्षाबंधन पर मायके आई विवाहित बहन को राखी बांधने पर दो हजार रुपये का नेग दिया. जिससे उसकी पत्नी कविता नाराज हो गई और इस बात को लेकर उसकी आशीष से कहासुनी हो गई.

बताया जा रहा है कि कविता ने पति को अपनी ननद को राखी पर नेग में 500 रुपये देने के लिए कहा था पर दो हजार रुपये देते देख वह गुस्सा गई और पति से झगड़ा कर अपने कमरे में चली गई. पत्नी को समझाने की कोशिश में दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

जिसके बाद आशीष गुस्से में छत पर चला गया और कविता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक भीतर से कोई आहट न होने पर आशीष ने खिड़की से झांककर देखा, जहां कविता फांसी पर लटकी दिखी. आशीष के शोर मचाने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.