शशिकांत देवांगन, राजनांदगांव.  राजनादगांव शहर के पेंड्री स्थित मकान में शराब के नशे में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने आज अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लालबाग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय आरक्षक एल्विस तिर्की नशे की हालत में आज दोपहर अपने मकान में खुद को गोली मार ली. आरक्षक ने पहले गोली जमीन पर मारी, उसके बाद अपने सिर पर गोली मारी. गोली की आवाज सुनकर लोगों ने उसे जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आरक्षक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

आरक्षक पुलिस मुखबिर की सुरक्षा में था तैनात

लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री में विजय गुप्ता पहले महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाडर्र पर रहता था और नक्सलियों के आने-जाने और योजनाओं की खबर पुलिस को देते थे, जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों की योजनाओं को फेल कर कई नक्सलियों को मार गिराये और बड़े वारदात को विफल कर दिया. जिसके बाद नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर विजय गुप्ता को जान से मारने की योजना बनाई, लेकिन विजय गुप्ता वहां से भाग कर जिला मुख्यालय आ गया. और नक्सलियों से जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी. इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव के पेण्ड्री मकान में दो आरक्षक को विजय गुप्ता के सुरक्षा में तैनात की गई. इसी सुरक्षा में आरक्षक एल्विस तिर्की भी तैनात था.