अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि आज के समय में प्यार अपना मतलब खो चुका है. उन्होंने कहा, मेरा किसी से अफेयर नहीं रहा और न है. मैं खुद को काम में बहुत व्यस्त रखती हूं. मैं सिंगल हूं. किसी पुरुष में उन्हें किन गुणों की तलाश है यह पूछने पर रकुल ने कहा, फ्रिवलस ओछा नहीं चाहिए, थोड़ा सा दिमाग होना चाहिए. मैं ऐसी हूं जो ऐसे इंसान से रिश्ता नहीं जोड़ सकती जो फिजूल के सवालों से परेशान करे. उसकी बातों का कोई मतलब होना चाहिए. दो लोगों में मेलजोल होना चाहिए. मुझे लगता है कि आज के समय में प्यार का कोई मतलब नहीं रह गया है.
रकुल ने वूट शो वर्क इट अप की एक कड़ी में साफी चौधरी के साथ बातचीत में अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की.