एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने जन्मदिन पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को अपना प्यार और ब्रह्मांड बताया और साथ ही उनके लिए एक कविता भी लिखा है.

जैकी का रकुल के लिए खास पोस्ट
बतादें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज 35 साल की हो गईं हैं. पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो -यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन, भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
एक्टर ने आगे लिखा- अनुग्रह और प्रकाश में लिपटा एक आशीर्वाद, तुम हर गलत को सही महसूस कराती हो. दिल से सबसे अच्छी, तुम जो कुछ भी करती हो और दुनिया तुम्हारे साथ एक दयालु जगह है. सबसे अच्छी पत्नी, सबसे अच्छी बेटी, बहू भी, सबसे अच्छी बहन – ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम नहीं कर सकती. मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी शांति, मेरी मार्गदर्शक, मेरी चिकित्सक, मेरा जीवन – मेरा गौरव. इसलिए आज, मैं प्रार्थना करता हूं और वास्तव में यही चाहता हूं कि तुम्हारे सभी सपने जीवन को शांत बना दें. तुम सबसे चमकीले, सबसे भव्य हिस्से की हकदार हो क्योंकि तुम हर दिल की रानी हो. मैं तुम्हें चांद की गोद से परे, हर ग्रह के अंतहीन स्थान से परे और बृहस्पति, तारों और वापस शुरुआत तक प्यार करता हूं.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
रकुल और जैकी का करियर
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) लंबे समय तक पड़ोसी थे, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन में उनकी नजदीकियां बढ़ीं. जिसके बाद दोनों के कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2024 में शादी कर लिया. वर्कफ्रंट की बात करें को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ अजय देवगन, आर. माधवन, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी होंगे. अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक