दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
असम और बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक के बाद एक लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। उसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री असम और बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल की जनता के मन में परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है और भाजपा का सुशासन का एजेंडा लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि 18 मार्च को मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है। भाजपा के सुशासन का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, कल 18 मार्च को मैं असम में रहूंगा। करीमगंज में रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं। पिछले पांच साल में असम की जनता ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखा है। विकास के एजेंडे को जारी रखने के लिए राजग को जनता का आशीर्वाद चाहिए।