रायपुर. राजधानी में शुक्रवार को आदिवासी छात्र संगठन ने रैली निकाली. शहर के भाटिया नर्सिंग होम से शुरु हुई रैली को पुलिसबल ने भारत माता चौक के पास रोक लिया. रैली में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं को जब रोका गया, तो इसी दौरान आदिवासी छात्र संगठन के सदस्यों के द्वारा पुलिसबल के साथ धुक्क-मुक्की की भी घटनाएं सामने आई.

मिली जानकारी के मुताबिक रैली निकल रहे इन छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि सरकार को छत्तीसगढ़ पीएससी के मेन्स के सिलेबस को परिवर्तित करे. इसके साथ सलेबस के गणित का प्रश्न हटा कर इसके एवज में कोई अन्य वैकल्पिक प्रश्न पत्र जोड़ने की मांग किए है. रैली में शामिल 10 आदिवसी छात्र संगठन के 10 सदस्यों प्रतिनिधि मंड़ल पहुंचकर पीएससी कार्यालय पहुंच कर, पीएससी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मांग पुरी करने की बात कहे.

इन मांगों को लेकर उतरा संगठन

  • राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा से गणित का प्रश्न पत्र हटाने की मांग
  • छत्तीसगढ़ी भाषा का नया प्रश्न-पत्र जोड़ने की मांग
  • संघ लोक सेवा आयोग के अनुरुप प्रश्न-पत्र बनाने की मांग
  • राज्य सेवा आयोग परीक्षा-2018 संशोधन के पश्चात विज्ञापित करने की मांग.