कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देखते हुए ही तमाम राजनीतिक और जातीय संगठन के लोग गोल बंद होने लगे हैं और अपनी राजनीति हिस्सेदारी की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं. सभी दलों के नेता लगातार अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं. रैलियां कर रहे हैं और संख्या के हिसाब में राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं.

आज सोमवार (24 मार्च) को राजधानी के मिलर स्कूल में बिहार गड़ेरिया मोर्चा संगठन के द्वारा रैली की गई. पाल समाज के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने तमाम राजनीतिक दलों से कहा कि, हमारी जितनी संख्या बिहार में है, उस हिसाब से राजनीतिक पार्टी हमें टिकट नहीं देती है. आज पटना के अपने समाज के लोगों का महा जुटान कर यह संदेश दिए हैं की, जो पार्टी हमें बिहार विधानसभा चुनाव में चार से पांच सीट देगा, चुनाव के गरेडिया जाति के लोग उसका ही साथ देंगे. इस दौरान मोर्चा ने अपनी हिस्सेदारी से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें- पिता लालू यादव की वजह से मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहे तेजस्वी! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा दावा