संजय विश्वकर्मा, उमारिया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के तत्वाधान में INDIA FOR TIGER, “A RALLY ON WHEELS”का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी प्रदेश में शुरुआत बांधवगढ़ से की गई है. यह रैली बांधवगढ़ से होते हुए सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व पहुंचेगी.

रैली के आयोजन पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा एक ध्वज भी दिया गया है. जो रैली में शामिल वाहनों पर लगा है. दूसरे टाइगर रिजर्व पहुंचते ही इस ध्वज को वहां के प्रबंधन को दिया जाएगा. जहां से इस ध्वज को लेकर रैली अगले टाइगर रिजर्व पहुंचेगी. बांधवगढ़ से शुरू होने वाली यह यह रैली बांधवगढ़, संजय, पन्ना, सतपुड़ा, पेंच और अंत मे मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचेगी. जहां इसका समापन होगा.

NTCA (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) द्वारा आयोजित इस रैली का मुख्य मकसद आम लोगों में बाघों के संरक्षण और उनके लिए किए जा रहे उपाय और जनजागरूकता लाना है. ताकि आमजनों में बाघों के बारे में जनजागरूकता पैदा हो और बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देकर देश के परिस्थितिक तंत्र और वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखा जा सके.

वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि बाघों का अपने आप में बने रहना स्टेबलिश इको सिस्टम को दर्शाता है. NTCA द्वारा आयोजित इस रैली में टाईगर रिजर्व के अफसर, वाइल्ड कंजर्वेशन से जुड़े प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर्स सहित अन्य लोग शामिल हो रहे हैं.