चित्रकूट. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर रामभद्राचार्य महाराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘वो (राहुल गांधी) बौखला चुके हैं’. भारतीय सेना पर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और साक्ष्य की मांग के बाद रामभद्राचार्य ने ये बयान दिया है.
रामभद्राचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जो फटकार लगाई है, वह पूरी तरह उचित है. रामभद्राचार्य ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “राहुल गांधी वास्तव में बौखला गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि अगर वह सच में भारतीय होते तो इस तरह की गलत टिप्पणी नहीं करते. एक विपक्षी नेता को ऐसा बचकाना बयान शोभा नहीं देता’. महाराज ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति अब “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसी हो गई है.
इसे भी पढ़ें : ‘ग से गधा…’ सीएम योगी ने सपा पर ली चुटकी, कहा- ये वही लोग हैं जो ग से गणेश को ग से गधा पढ़ाते थे, आज PDA के नाम पर क्या पढ़ा रहे हैं
बता दें कि बीते 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा. आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने विवादित बयान दिया था। कहा था- लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन कब्जा की है, 20 भारतीय सैनिक मारे गए और हमारे सैनिकों को अरुणाचल में पीटा जा रहा है, उसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं.
टैरिफ लगाने पर रामभद्राचार्य का बयान
वहीं दूसरी ओर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के मामले पर भी रामभद्राचार्य महाराज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं झुकेगा. अमेरिका कौन होता है भारत पर दबाव डालने वाला? अब ट्रंप का नरम बयान आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक संप्रभु राष्ट्र को आयात-निर्यात का पूरा अधिकार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें