Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने 10 साल का हिमांशु सैनी स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचेगा.

जानकारी के अनुसार हिमांशु सोमवार को सुबह 9 बजे स्केटिंग शूज पहनकर कोटपूतली (राजस्थान) से अयोध्या तक 704 किमी की यात्रा पर निकल पड़ा है. हिमांशु ने अपने पिता अशोक सैनी के सामने अयोध्या जाने की इच्छा जाहिर की. पिता की अनुमति मिली तो जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हिमांशु अयोध्या की ओर चल पड़ा. हिमांशु ने बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा कि अयोध्या में भगवान राम के उत्सव में शामिल होने लोग पैदल जा रहे थे. तब उसने स्केटिंग करके अयोध्या तक जाने का फैसला किया.

16 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेगा (Ram Mandir Ayodhya)

हिमांशु ने कहा कि मेरा टूर 8-9 दिन में पूरा हो जाएगा. मैं 16 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाऊंगा. रास्ते में होने वाला खर्च मेरे पिता ही उठा रहे हैं. हिमांशु के पिता अशोक सैनी कोटपूतली में बिजली फिटिंग का काम करते हैं. मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं. हिमांशु ने एक साल में ही स्केटिंग सीखी है. स्केटिंग करते हुए हिमांशु एक हाथ में भगवा ध्वजा लेकर चल रहा है.

रामेश्वरम से अयोध्या पहुँचने वाले हैं अगस्त्य (Ram Mandir Ayodhya)

हिमांशु जयपुर से स्केटिंग करते हुए अयोध्या को रवाना हुए हैं, तो करीब 75 दिन पहले से रामेश्वरम से अयोध्या के लिए अगस्त्य भी निकले हैं. अगस्त्य 80 दिन की धर्मसेतु यात्रा पर है. अगस्त्य ने बताया कि सालों बाद रामलला अयोध्या मंदिर में विराजित होंगे. इसकी ही खुशी और उत्साह है. अगस्त्य का पूरा नाम अगस्त्य घनश्याम भाई है और उनकी उम्र 22 साल है. अगस्त्य 22 साल के हैं और वो भगवान राम के दर्शन के लिए रामेश्वरम से अयोध्या तक धर्मसेतु यात्रा पर स्केटिंग करते हुए निकले हैं.