Ram Mandir Design Saree: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है.जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.राम मंदिर का निर्माण को एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में भी देखने को मिल रहा है. सूरत की कपड़ा मंडी के एक साड़ी निर्माता ने राम मंदिर की सड़ियां भी तैयार करवायीं है. जिसकी साड़ी विक्रेताओं में खूब डिमांड होने का दावा किया जा रहा है.
सूरत के कपड़ा मार्केट में तरह-तरह की डिजाइन वाली साड़ियां बिकती हैं. सूरत के साड़ी (Ram Mandir Design Saree) बाजार में इस बार श्रीराम दरबार और श्रीराम पोस्टर वाली सड़ियां भी बिकने के लिए प्रिंट होकर आ गयी है. सूरत में कारोबारी ने श्रीराम की तस्वीर वाली सड़ियां तैयार करवायी हैं. प्राण प्रतिष्ठा की लोकप्रियता को देखते हुए सूरत के साड़ी कारोबारी ने शुरूआत में एक दो साड़ी तैयार करवायी थीं, जिनकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं. जिसके बाद कुछ कपड़ा कारोबारियों ने संपर्क किया. सड़ियां तैयार करवाने की डिमांड की थी, जिसके आधार पर उन्होंने ये सड़ियां तैयार करवायी हैं. सूरत के कपड़ा कारोबारी को राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार राज्यों के कपड़ा कारोबारी ऑर्डर दे रहे हैं.
एशिया के सबसे बड़े सूरत कपड़ा बाजार में विषय आधारित साड़ी बनाने का यह कोई पहला प्रयोग नहीं है. स्थानीय कपड़ा व्यापारी समय-समय पर शौक और व्यावसायिक स्तर पर इस तरह के प्रयोग पहले भी करते रहे हैं. चाहे 2014 फीफा विश्व कप हो या नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने की लोकप्रियता. पुष्पा साड़ी से पहले सूरत के कपड़ा मार्केट में कुछ दिनों पहले मोदी और योगी की सड़ियां (Ram Mandir Design Saree) तैयार की गयी थीं. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी साड़ी ने धूम मचा दी थी.फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मोदी-योगी की तस्वीर वाली साड़ी पहनकर राजनीतिक और व्यावसायिक लोगों में जोश भर दिया था.
कई राज्यों से मिल रहे हैं ऑर्डर (Ram Mandir Design Saree)
अध्योया के राम मंदिर वाली साड़ी तैयार करने वाले सूरत के साड़ी के कारोबारियों ने दावा किया कि फ़िलहाल देश के अलग-अलग राज्यों से उन्हें बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे हैं.सूरत के कपड़ा बाजार में राजनेताओं और चर्चित फ़िल्मों की तस्वीर वाली साड़ी बनती रही है.एक बार फिर अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन की लोकप्रियता को देखकर साड़ी कारोबारी अपने व्यापारिक फायदे के लिए इस तरह की धार्मिक सड़ियां तैयार करवा रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक