अमित पवार, बैतूल: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं बैतूल का एक ऐसा गांव है जहां ग्रामीणों ने एक दिन का नहीं बल्कि पूरे तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। गांव के हनुमान मंदिर में भी 22 जनवरी के दिन ही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तीन दिनों तक गांव का कोई भी व्यक्ति काम के लिए गांव से बाहर नहीं जाएगा। गांव को अयोध्या की तरह सजाया गया है। साथ ही तीन दिनों तक मंदिर परिसर में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।

बैतूल की आठनेर तहसील के धामोरी गांव में भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 2600 लोगों की आबादी वाले इस गांव में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने गांव में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान गांव का हर रहवासी गांव में रहकर श्रीराम उत्सव में शामिल होगा। तीन दिनों तक गांव में मांस मदिरा का सेवन प्रतिबंधित होगा और सभी ग्रामीण एक साथ सामूहिक भोज करेंगे।

MP कांग्रेस के पहले नेता जो जाएंगे अयोध्या: पत्नी संग प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल, वीडियो जारी कर किया ऐलान, दिग्विजय सुंदरकांड पाठ में होंगे शामिल

2020 से ही आयोजन की तैयारी में जुटे ग्रामीण

गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि धामोरी गांव में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प उसी समय लिया गया था जिस दिन अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का भूमिपूजन हुआ था। अगस्त 2020 से ही ग्रामीण इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। आज पूरा गांव अयोध्या की तर्ज पर सजा हुआ है। हर घर के सामने रंगोली सजी है। हर घर पर श्रीराम का ध्वज लहरा रहा है।

राम भक्ति में लीन कैदी: खंडवा और अलीराजपुर जिला जेल में सुंदरकांड का किया पाठ, दमोह उपजेल में चल रही राम कथा

सभी ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से हो रहा आयोजन

सबसे खास बात यह है कि इस भव्य आयोजन के लिए ग्रामीणों ने आपस में मिलकर आर्थिक सहयोग किया है। गांव के बाहर से ना कोई चंदा लिया गया और ना कोई दान। भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी की प्रतिमाएं और कलश खास तौर पर जयपुर से बनवाकर लाए गए हैं। ग्राम धामोरी में 19 जनवरी से शुरू हुआ भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन तीन दिनों तक यानि 22 जनवरी तक चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H