Ram Navami News. अयोध्या के राम मंदिर में आज राम नवमी के अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आज रामलला का सूर्य तिलक भी होगा.

दर्शन सुबह 3:30 बजे से शुरू हो गए हैं. रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही की गई है. इलाकों को दो सेक्टर में बांटा है. आज दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य तिलक होगा. सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खुल गए हैं. हालांकि, आम दिनों में कपाट 6.30 बजे खुलते हैं.

इसे भी पढ़ें – UP उपचुनाव : 4 विधानसभा सीटों के लिए BJP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किनको मिला टिकट

राम मंदिर में श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. सुबह कपाट खुलने के बाद रामलला का दूध से अभिषेक, फिर श्रृंगार किया गया. इस दौरान भक्त रामलला का दर्शन भी करते रहे. सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई. राम जन्मभूमि परिसर में लंबी लाइनें लगी हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक