भुवनेश्वर. रामनवमी को लेकर संबलपुर शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से की जा रही है. डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते द्वारा कड़ी जांच की जा रही है. सांप्रदायिक अशांति की आशंका वाले क्षेत्रों में घरों, छतों और दुकानों की तलाशी ली जा रही है, विशेषकर मोतीझर क्षेत्र और धनकवेड़ा मार्ग पर. जिन क्षेत्रों से जुलूस और बाइक रैली गुजरने वाली है, उन्हें पूरी तरह पुलिस निगरानी में रखा गया है.

शहर की हर सड़क पर सुरक्षा स्टैंड बनाए गए हैं और बीएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स तथा ओडिशा पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस वर्ष 2023 जैसी कोई स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. अतिरिक्त एसपी, एसडीपीओ और 10 से अधिक थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

Also Read This: क्योंझर मेडिकल कॉलेज नौकरी घोटाला : मुख्य आरोपी प्रमिला परिडा गिरफ्तार, CDMO ने दी प्रतिक्रिया

भद्रक में रामनवमी की तैयारियाँ

रामनवमी के अवसर पर भद्रक शहर में हलचल तेज है. यह उत्सव यहां बहुत पुराना और प्रसिद्ध है. शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बालासोर के डीआईजी सत्यजीत नायक के नेतृत्व में भद्रक में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस द्वारा शहर में सघन गश्त की जा रही है. इस फ्लैग मार्च में बीएसएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने भाग लिया. डीआईजी के साथ-साथ भद्रक के जिलाधिकारी, एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे.

डीआईजी ने बताया कि रामनवमी के मद्देनज़र बीएसएफ, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों सहित सशस्त्र बल की कुल 26 प्लाटून तैनात की गई हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिसमें ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है.

Also Read This: चालक की लापरवाही से पलटी बस, 1 की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल…

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एम्बुलेंस और अग्निशमन विभाग को पूरी तरह से तैयार रखा गया है तथा समूचे आयोजन की वीडियोग्राफी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बालासोर और कटक में भी सुरक्षा चाक-चौबंद

बालासोर में भी पुलिस प्रशासन ने रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं. शहर में लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. टायर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस बल सक्रिय है.

दूसरी ओर, कटक शहर में भी रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. यहां 25 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन स्थानों पर जुलूस निकलने हैं, वहाँ कटक कमिश्नरेट पुलिस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रही है. कटक के डीसीपी रुशिकेश खिलारी ने बताया कि किसी भी अराजकता से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Also Read This: मयूरभंज में संकीर्तन का प्रसाद खाने से 46 लोग अस्पताल में भर्ती