चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक और मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए हैं. शुक्रवार को सीबीआई की पंचकूला अदालत ने डेरा के मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम के अलावा पांच और सह अभियुक्तों को भी दोषी ठहराया है. इनकी सजा का एलान 12 अक्टूबर को किया जाएगा.

यह मामला डेरा की 10 सदस्यों वाली कमेटी का अहम सदस्य रंजीत सिंह की हत्या का है. 10 जुलाई, 2002 को रंजीत सिंह की चार बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीबीआई ने अपने चार्जशीट में बताया कि राम रहीम को शक था साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में रंजीत सिंह ने ही पत्र जारी किया था.

बता दें कि राम रहीम अपने आश्रम की दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहा है. इसके अलावा उसे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उम्रक़ैद की भी सजा सुनाई जा चुकी है.