रायपुर- मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसके लिए सभी जिलों के एसपी व कलेक्टर को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जिसकी जानकारी गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने दी है।  लेकिन पैकरा ने इस बात से इंकार किया है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार का असंतोष है। उनका कहना है कि यहां किसान ठीक ठाक हैं उनकी स्थिति अच्छी है लेकिन फिर भी अलर्ट किया गया है। www.lalluram.com बुधवार को ही इसकी जानकारी दे दी थी। जिस पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने गुरुवार को अपनी मुहर लगा दी है।

वहीं छत्तीसगढ़ में भी मंदसौर की घटना को लेकर किसानों में रोष है। दुर्ग में प्रगतिशील किसान संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है और शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानो के साथ धोखा कर के सत्ता में काबिज हुए रमन सिंह ने आज तक किसानो को बोनस और समर्थन मूल्य पर छला है।अगर यहाँ के किसानो की मांगे भी नही मानी गयी तो शांतिपूर्ण ढंग से चलने वाला आन्दोलन भी उग्र रूप ले सकता है और जिसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार और रमन सिंह की होगी।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत होने के बाद वहां आंदोलन हिंसात्मक हो गया है।