![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करते ही रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) हाल ही में इंजियाज बेस्ट डांसर शो में नजर आईं. यहां उन्होंने बताया कि कैसे 80 के दशक में हीरोइनें कपड़े बदलती थीं. उस वक्त से लेकर अब तक में कितना बदलाव आ गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-11T164617.530-819x1024.jpg)
वहीं, हाल ही में इंजियाज बेस्ट डांसर शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने जज मलाइका से पूछा कि आजकर जब हम हीरोइनों को देखते हैं, तो उनके साथ कई लोग चलते हैं. ऐसे में हंसते हुए मलाइका जबाव देते हुए कहती हैं कि इस बारे में बात ना ही करें. वहीं मंदाकिनी (Mandakini) ने इसपर जवाब देते हुए बताया कि पहले और अब के बॉलीवुड में कितना अंतर है. कैसे उस वक्स कपड़े बदलने के लिए एक्ट्रेस परेशान होती थी. हम लोग ड्रेस कैसे चेंज करते थे? स्टूडियो में हैं तो मेकअप रूम होता था तो आसानी से हो जाता था, लेकिन जब आउटडोर पर रहते थे तो सोचिए कैसे करते होंगे हम लोग.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
मंदाकिनी (Mandakini) ने आगे बताया कि, कपड़े बदलने के लिए हम लोग आसपास के घरों के लोगों से रिक्वेस्ट करते थे. किसी का घर अगर पास में होता था, तो उनसे बोलते थे कि क्या आपका एक कमरा मिल सकता है. ऐसे करके रूम लेते थे. या कभी 4-5 लोग खड़े हो जाते थे पर्दे से कवर करके और फिर हम सारे कपड़े बदलते थे. उसवक्त तो ये सब करके गुस्सा भी आता था, लेकिन फिर लगता था कि कोई नहीं हर कोई ऐसे ही कर रहा है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
बता दें कि मंदाकिनी (Mandakini) ने साल 1885 में ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपरहिट थी और इस मूवी ने मंदाकिनी (Mandakini) को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कुछ ही फिल्म की फिर वो इंडस्ट्री से दूर हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक