रायपुर। राम वन गमन की पर्यटन परिपथ की पर्यटन रथयात्रा और बाइक रैली का समापन समारोह आज रायपुर के चंदखुरी में होगा। रैली के समापन सामारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग के मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित मंत्री मंडल के सदस्य विधायक संसदीय सचिव और सांसद सुनील सोनी भी शामिल होंगे।

आपको बता दें यह रैली 14 दिसंबर को राज्य के दो सिरों से उत्तर के कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचैका तथा दक्षिण स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरु हुई थी। इस रैली ने राज्य में 1575 किलोमीटर की कुल दूरी तय की है।

सुकमा से आने वाली रैली 17 दिसम्बर को करीब सुबह 8.30 बजे राजिम से होते हुए रायपुर जिले के नयापारा में प्रवेश करेगी और बैहार जाएगी। इसी तरह कोरिया से आनी वाली रैली 17 दिसम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे महासमुन्द जिले के नदी मोड़ से रायपुर जिले में प्रवेश करेगी और बैहार जाएगी। बैहार में दोनों बाइक रैलियां एक साथ जुड़ कर मंदिर हसौद होते हुए माता कौशल्या की पावनधरा चंदखुरी पहुचेंगी। आज सुबह 8.30 बजे राजिम से होते हुए रायपुर के नवापारा प्रवेश करेगी। इसी तरह महासमुंद के नदी मोड़ के समीप सुबह 9.30 ब्रिज से प्रवेश कर पारागांव , निसदा, बैहार, मंदिर हसौद होते हुए चंदखुरी जाएगी।