Rama Ekadashi and Tula Sankranti: आध्यात्मिक दृष्टि से आज का दिन अत्यंत शुभ और दुर्लभ माना जा रहा है. आज रमा एकादशी और तुला संक्रांति का संयोग बन रहा है, जो जीवन में पुण्य, समृद्धि और सुख-शांति बढ़ाने वाला है. ऐसा संयोग कई वर्षों बाद बना है, जब एक ओर भगवान विष्णु की प्रिय एकादशी तिथि हो और दूसरी ओर सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करें.

Also Read This: 17 October Horoscope : इस राशि के व्यापारियों के लिए आज का दिन है शुभ, धन लाभ के बन रहे हैं संकेत …

Rama Ekadashi and Tula Sankranti
Rama Ekadashi and Tula Sankranti

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना, तुलसी पूजन और दान-पुण्य का विशेष महत्व है. वहीं तुला संक्रांति के दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे संतुलन, व्यापारिक वृद्धि और आर्थिक स्थिरता के योग बनते हैं.

Also Read This: Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी की पावन तिथि आज, व्रत-पूजा से मिलेगी सुख-समृद्धि… जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि आज शुक्रवार को स्नान, दान और ध्यान करने से ग्रह दोषों की शांति होती है और धनलाभ के अवसर बढ़ते हैं. विशेष रूप से तिल, गुड़, वस्त्र और अन्न का दान अत्यंत फलदायी माना गया है. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक या पारिवारिक तनाव चल रहा है, उन्हें आज भगवान विष्णु और सूर्य देव की आराधना अवश्य करनी चाहिए.

Rama Ekadashi and Tula Sankranti: आज का यह दिव्य संयोग न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि जीवन में संतुलन और सफलता का संकेत भी देता है.

Also Read This: जिम में हिंदू लड़कियां ना जाएं …भाजपा विधायक ने चेताते हुए कहा – ‘ट्रेनर का ID देखकर ही मेम्बरशिप लें’