रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेशानुसार एन.टी.पी.सी. के दक्षिण क्षेत्रीय मुख्यालय के रीजनल एक्जीकेटिव्ह डायरेक्टर के.रामचन्द्र मूर्ति की नियुक्ति छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर की गई. जिसके बाद उन्होंने आज कंपनी मुख्यालय सेवाभवन डंगनिया में कार्यभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त एमडी मूर्ति ने कहा कि राज्य शासन ने जिस विश्वास के साथ दायित्व सौंपा है. उसे टीम वर्क के साथ पूर्ण निष्ठा से पूरा करने प्रयासरत रहूंगा.

आगे मूर्ति ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पाॅवर हब आॅफ कन्ट्री, सरप्लस पाॅवर स्टेट और जीरो पाॅवर कट स्टेट के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है, उसे सतत् बनाये रखना प्राथमिकता होगी. अब तक कंपनी के डायरेक्टर ओ.सी. कपिला प्रभारी एमडी के पद का निवर्हन कर रहे थे. कंपनी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपरांत मूर्ति को कंपनी के उच्चाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों, श्रमिक संघ/संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनायें दी.

देश की महारत्न कंपनी एन.टी.पी.सी. में 35 वर्षीय दीर्घकालीन कार्यों के अनुभवी मूर्ति का जन्म वर्ष 1958 को आंधप्रदेश में हुआ. आपने वर्ष 1974 में हायर सेकण्डरी की परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग से उत्र्तीण की तथा वर्ष 1979 में बी.ई. मेकेनिकल की उपाधि गवर्मेंट इंजीनिरिंग कालेज (वर्तमान में एन.आई.टी.) रायपुर से प्राप्त की.

शिक्षा की पूर्ण करने के बाद आपने वर्ष 1980 से एक्जीकेटिव्ह इंजीनियर (ट्रेनी) के रूप में एन.टी.पी.सी. से अपनी सेवायात्रा आरंभ की. अपनी सेवायात्रा में एनटीपीसी के तीन सबसे बड़े थर्मल पाॅवर स्टेशन तथा सिंगरौली (2000 मेगावाॅट) रिहन्द (3000 मेगावाॅट) एवं विंध्याचल (4760 मेगावाॅट) में  एक्जीक्यूटेव्हि डायरेक्टर के शीर्ष पद पर आप कार्यरत रहे हैं। इसके अलावा एन.टी.पी.सी. के बदरपुर, औरेया, नोएडा, दुर्गापुर, तालचर  थर्मल पाॅवर स्टेषन में भी विभिन्न शीर्ष पदों पर आपने सफलतापूर्वक सेवायें दी है.