रायपुर. रमन कैबिनेट की बैठक 18 जून को होगी. बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर कैबिनेट की मुहर लगने की पूरी संभावना है. साथ ही बैठक में संविलियन का प्रारूप तय होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. सरगुजा में शाह की सभा में संविलियन की घोषणा के बाद से ही इसे जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा कर लेने की आस में शिक्षाकर्मी टकटकी लगाये बैठे हैं.

बैठक में प्रथम अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नए विधेयकों के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके साथ ही विकास यात्रा के प्रथम चरण की समीक्षा के भी आसार है.