रायपुर- मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सोमवार को बुलाई गई है. सीएम हाउस में शाम साढ़े छह बजे होने वाली इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. खबर है कि कैबिनेट में पट्टा नवीनीकरण संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दे सकती है. सरकार पुराने जमीन पट्टों का नवीनीकरण करने जा रही है, लिहाजा इसे लेकर तैयार किए गए एजेंडे पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

इधर सरकार ने पिछली कैबिनेट में किसानों को धान का बोनस देने का बड़ा फैसला लिया था. एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी के साथ-साथ बोनस की राशि सीधे किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. इसके लिए 24 सौ करोड़ रूपए का भार सरकार पर आएगा. सरकार ने अनुपूरक बजट पारित किए जाने को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. 11-12 सितंबर को होने वाले इस विशेष सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. चर्चा के बाद बजट पारित होगा. रमन कैबिनेट में इसे लेकर चर्चा हो सकती है.

बताया जा रहा है कि चुनावी तैयारियों के बीच बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष के आक्रामक रूख अपना सकता है, लिहाजा कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रीपरिषद के बीच होने वाली औपचारिक चर्चा में विपक्ष की आक्रामकता का तीखा जवाब देने की रणनीति भी बनाई जा सकती है.