ऑस्ट्रेलिया. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज पहला दिन है. उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के कॉउन्सलेट जनरल से मुलाकात की.
निवेश की संभावनाओं को टटोलने मुख्यमंत्री ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वे नॉन कोर सेक्टर में निवेश जुटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वे सिडनी, पर्थ, मेलबोर्न जाएंगे. रमन सिंह फूड प्रोसेसिंग, डिफेंस, आईटी जैसे नान कोर सेक्टर में निवेशको को आमंत्रित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के साथ पीएस अमन सिंह, उद्योग सचिव कमलप्रीत सिंह, सीएसआईडीसी चैयरमैन सुनील मिश्रा, ओएसडी अरुण बिसेन दौरे में उनके साथ गए है.
ऑस्ट्रेलिया में कांउसलेट जनरल के सहयोग से अलग-अलग शहरों में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाना है.
इन्वेस्टर्स मीट के दौरान मुख्यमंत्री निवेशकों को प्रेजेंटेशन भी देंगे. राज्य की नीतियों की जानकारी साझा की जायेगी.