रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर एक नया वीडियो जारी किया है.
वीडियो में एक चश्में को दिखाया गया है कांग्रेस ने उस चश्मे का नाम रखा है ‘रमन का उल्टा चश्मा’. इस वीडियो में यह बताता है अगर आपको प्रदेश की बदहाली को खुशहाली के रूप में देखना है तो ‘रमन का उल्टा चश्मा’ पहनिए. अगर सच्चाई देखनी है तो रमन का चश्मा उतार फेंकिये और नंगी आंखों से सच्चाई देखिये.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eTmgzNayCaQ[/embedyt]
ये जो नया वीडियो पोस्ट किया है उसे कांग्रेस ने रमन का चश्मा पार्ट 3 नाम दिया है. बता दे कि इसके पहले दो वीडियो कांग्रेस और जारी कर चुकी है. गुरुवार को कांग्रेस ने अपने ट्वीटर में लिखा है कि इससे पहले कि बीजेपी और डॉ रमन सिंह प्रदेश की जनता को कनाडा की सड़कें और वियतनाम के पुल दिखाकर भ्रमित करें, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन झूठ के सौदागरों को सरेआम बेनकाब करते रहें. वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और नंगी आँखों से सच्चाई देखें.