रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का ट्वीट सुर्खियों में हैं. दरअसल राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ पहुँचने के ठीक बाद किए गए सीएम रमन के ट्वीट में राहुल गांधी के दौरे पर चुटकी ली गई है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- ”विकास का पहाड़ा और सुशासन का क ख ग सीखने आये राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में स्वागत है.”

 

वहीं आज ”देखो छत्तीसगढ़ सीखो विकास” गूगल पर ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर ये ट्रेंड कर रहा है.