रायपुर- बीजेपी शासित राज्य छत्तीसगढ़ में गाय की मौत पर मचे हंगामें के बीच मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि गौशालाओं को जब सरकार अनुदान दे रही है, तो फिर रखरखाव की भी जिम्मेदारी गौशाला चलाने वालों की होनी चाहिए. गाय की मौत का मामला हम सबके लिए शर्मनाक हैं. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि गौशाला में गाय की मौत गंभीर प्रकरण हैं और ऐसे मामले में किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह अधिकारी ही क्यों ना हो.
गौरतलब है कि धमधा विकासखंड के गांव राजपुर के शगुन गौशाला में 200 से ज्यादा गाय की मौत का मामला सामने आया था. इस गौशाला को बीजेपी नेता हरीश वर्मा संचालित कर रहा था. लल्लूराम डाॅट काॅम ने ही इस बात का खुलासा किय़ा था कि शगुन गौशाला को गायों की देखभाल के लिए अनुदान के तौर पर सरकार से करोडो़ं रूपए का भुगतान किया गया है, लेकिन अनुदान मिलने के बावजूद गौशाला में ना तो गायों को चारा-पानी दिया जा रहा था और ना ही इलाज की बेहतर व्यवस्था दी. भूख की वजह से गायों ने दम तोड़ दिया.