रायपुर। सेक्स सीडी कांड पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
टीएस सिंहदेव ने सेक्स सीडी कांड को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार का ये बहुत बड़ा षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को साजिश के तहत फंसाया गया है, जबकि उनके पास से कोई सीडी बरामद नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने सरकार की पोल खोल दी है.
बता दें कि सेक्स सीडी को लेकर दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ में भूचाल आ गया है. हालांकि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सेक्स सीडी को बिना जांच के फर्जी कैसे कहा जा रहा है. वहीं भाजपाईयों का कहना है कि जो सीडी दिखाई गई, वो फर्जी है और उसमें टेंपरिंग की गई है. कल जगह-जगह भाजपाई और कांग्रेसी आपस में उलझते रहे, वहीं पुलिस और कांग्रेसियों में भी जमकर झड़प हुई.
मीडियाकर्मियों और पुलिस में भी जमकर विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस को पत्रकार विनोद वर्मा से पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड मिली है.