रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के पांच हज़ार दिन पूरे हो गए. उन्होंने इस मौके पर अपना वक्त मज़दूरों के साथ श्रमिक सम्मेलन  करके बिताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक अवसर है. आज बीजेपी सरकार के 5 हजार दिन पूरे हो गए हैं. मजदूर भाई -बहनों का सबसे बड़ा आशीर्वाद मिला है. मुझसे पूछा गया 5 हजार दिन पूरा हो रहा है आप क्या चाहते हैं. मैंने कहा 5 हजार दिन पूरा होने पर मैं अपना वक़्त मजदूर भाई बहनों के साथ बिताना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि पसीने की खुशबू आती है. उस धरती में एक-एक बूंद पसीने ने छत्तीसगढ़ को कहां से कहाँ पहुंच दिया. मजदूरों की बदौलत छत्तीसगढ़ आगे बढ़ है. आपकी ताकत की बदौलत देश मे छत्तीसगढ़ का नाम गौरव से लिया जाता है.

उन्होंने मज़दूरों के योगदान को याद करते हुए कहा कि राजनांदगांव से चलकर रायगढ़ तक यात्रा में जितने बड़े आयोजन हुआ, उसके बाद तीसरी बार सरकार बनी तो श्रमवीरों का आशीर्वाद रहा. मज़दूरों कहा – ‘डॉ रमन आगे बढ़ो, योजना बनाते जाओ’,   आज मैं दावों के साथ कहूंगा कि देश के किसी राज्य में मजदूरों के लिए इससे बेहतर योजना नहीं है.

देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है जिसने श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन किया. 21 लाख श्रमिकों का पंजीयन हुआ है. आज मैं 5 हजार हितग्राहियों से मिल रहा था. सबसे ज्यादा खुशी है रायपुर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए आज ई रिक्शा दिया है. रिक्शा चालकों के चेहरे में खुशी देख रहा है. महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने 2250 सिलाई मशिनो का वितरण किया जा रहा है.

हमने योजना ऐसी बनाई है कि प्रसूता के जन्मदर के साथ ही 5 हजार रुपये दिया जाता है. बेटी की शादी कराने पर 20 हजार रुपये सरकार देती है. दुर्घटना में मृत्यु होने पर 21 लाख मजदूर परिवारों को 2 लाख रुपये की राशि तत्काल राहत के रूप में दिया जाएगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर मजदूरों को गर्म भोजन की योजना बनाई है. 50 करोड़ की योजना शुरू कर रहे है. 5 रुपये में मजदूरों को गर्म खाना मिलेगा. 7 जिलों में योजना शुरू करने जा रहे है.

जब तक हमारी सरकार है योजना में कोई परिवर्तन नहीं कर सकता. मजदूर का बेटा मेडिकल, इंजीनियररिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार पूरी फीस देगी. गैस सिलेंडर और चूल्हा देने की योजना शुरू की. मोदी के आने के बाद मजदूरों के कानून में परिवर्तन किया गया.

लाखों मजदूरों को रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करना पड़ता था, आज मैं घोषणा करता हूँ कि जो मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिए घूम रहे हैं उन सबका एक साथ नवीनीकरण कर दिया जाएगा. साढ़े तीन लाख मजदूरों का रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाएगा. महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण के बाद ही दिया जाएगा. सरकार प्रशिक्षण देगी. 30 हजार श्रमिक परिवार को कौशल उन्नयन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. ऐसे श्रमिक जिनके घर छत नहीं है पीएम ने कहा है 2022 तक ऐसा कोई छत नहीं बचेगा की जिसके सिर पर छत ना हो.

मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. शत प्रतिशत इलाज सरकार खर्चे पर होगा. सरकार आपकी चिंता इसलिए करती है क्योंकि आपने सरकार की चिंता की है.हमने संकल्प लिया है छत्तीसगढ़ का मजूदर बेहतर सुविधाओं का वाला मजदूर बने.

रमन सिंह ने कहा कि भैय्यालाल राजवाड़े टोपी लगाए हैं, चश्मा लगाया है. यही 30 साल पहले मजदूरी करते थे. पसीना बहाते थे. आज चश्मा टोपी लगककर मंत्री बने है. उन्होंने कहा कि मजदूर भी उनके यहां मंत्री बनता है.

सभी 27 जिलों में इस तरह के ही हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. आगामी दो महीने के भीतर ऐसे सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

इस मौके पर श्रममंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि मोदी जी कहते हैं अच्छे दिन आएंगे यही तो अच्छा दिन है. सबको इनाम मिल रहा है. उन्होंने अपने बारे में बताया कि 1977 में चर्चा कैलरी में मैं श्रमिक था डेढ़ रुपये में काम करता था. आप सब का सम्मान बढ़ाया है.एक यही पार्टी है कहाँ श्रमिक श्रम मंत्री बन सकता है बाकी पार्टियों में भाई-भतीजावाद है. यही पार्टी है कहाँ चाय वाला पीएम बनता है और पार्षद मुख्यमंत्री.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉ रमन सिंह पहले सीएम है जिन्होंने 5 हजार दिन पूरे किए है. विकास और विश्वास का छत्तीसगढ़ बना है. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था पहली बार की सफलता किस्मत पर निर्भर होती है लेकिन बार बार की सफलता मेहनत और लगन का परिणाम होती है. उन्होंने बताया कि 8 हजार 290 हितग्राहियों को 5 करोड़ से ज्यादा की सामग्री वितरित की जा रही है. मजदूरों की जिंदगी संभालने बहुत सारी योजनाएं शुरू की है.

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. आज प्रदेश की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य में होती है. उन्होंने कहा कि जब किसी प्रदेश का राजा परमात्ममय होता है तो खुद परमात्मा साथ देता है. उन्होंने कहा कि रमन राज में आज तक प्रदेश में अकाल की छाया नहीं पड़ी.

 

सोशल मीडिया पर रमन सिंह के 5000 दिन टॉप ट्रेंड

सोशल मीडिया पर रमन सिंह सरकार के पांच हज़ार दिन टॉप ट्रेंड कर रहा है. यह 5000दिन आपके साथ के हैशटैग के साथ पूरे देश में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.