रायपुर. बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने बयान जारी कर कहा है कि इस फैसले से साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी का अवैध गठबंधन है. इस फैसले के बाद दोनों का राजनीतिक गठबंधन उजागर हुआ है. साथ ही भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने अजीत जोगी को फायदा पहुँचाने के लिए ही गलत तरीके से हाई पॉवर कमेटी का गठन किया था.
वहीं इधर ये फैसला आने के बाद अजीत जोगी ने इसे शुभ संकेत बताया है. साथ ही अजीत जोगी ने कहा है कि उनके परिवार के साथ राजनीतिक-सामाजिक हत्या करने के प्रयास पर लगे सीएम डॉ रमन सिंह और उनके कांग्रेसी साथी सब फेल हो गए हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के मुखिया अजीत जोगी को बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आज उनकी जाति मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अजीत जोगी की याचिका को स्वीकार करते हुए हाईपॉवर कमेटी की जांच को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने जोगी के जाति मामले में दोबारा हाईपॉवर कमेटी बनाने को कहा है. जिसके बाद अब फिर से इस मामले की जांच होगी.