रायपुर। बारदाना नहीं होने की वजह से समितियों में धान खरीदी बंद होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि यह दिन भी देखऩा पड़ेगा.

दरअसल, राजनांदगांव के खुज्जी स्थित खरीदी केंद्र के किसानों को सूचना दी गई कि धान परिवहन और बारदाना नहीं होने के कारण 30 दिसंबर से धान खरीदी बंद रहेगी. इस नोटिस को अपने ट्वीट में चस्पा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि यह दिन भी देखना पड़ेगा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार देश की पहले ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैेस दे पा रही है.