रायपुर। राज्यपाल को लेकर हल्की बातें कही जा रही है. ये सर्वथा अनुचित है. राज्यपाल के पद की अपनी गरिमा है. राज्यपाल से लोगों के मिलने पर भी आपत्ति की जाए, यह ठीक नहीं. राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं. अभिभावक के नाते हर व्यक्ति को उनसे मिलकर अपनी बात रखने का अधिकार है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने राज्यपाल की भूमिका पर उठे सवालों पर कही.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पं. बंगाल के बाद छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां राज्यपाल की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाया जाता है. राज्यपाल के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हुए हैं. सरगुजा से लेकर बस्तर तक के आदिवासी पैदल चलकर आते हैं, तो राज्यपाल के दरवाजे उनके लिए खुले होते हैं. जबकि सरकार उन पर लाठियां चलाती है. राज्यपाल पर ऊंगली उठाने वालों को इसका हक नहीं है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यूपी दौरे पर बोले रमन सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में हमे चिंता होती है, वहां भूपेश बघेल के जाने से हमारी चिंता दूर हो जाती है. जहां-जहां जाते हैं, वहां बंटाधार कर आते हैं. असम में पूरी ताकत झोंक दी थी, पूरी टीम लगा दी थी. छह महीने का कैंप किया था, वहां की हालत क्या है, ये सब जानते हैं. पंजाब की हालत तो यह है कि वहां की रही सही सरकार भी जा रही है.
सरकार-पुलिस के संरक्षण में चल रहा जुआ, सट्टा
वहीं राजधानी में चाकूबाजी पर कहा कि रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी हो रही है, नशाखोरी बढ़ गई है. शराब, जुआ, सट्टा सरकार की शह और पुलिस के संरक्षण में चल रहा है. नशाखोरी बढ़ती है, तो अपराध बढ़ते हैं, लेकिन इस सरकार में अपराध को रोकने वाला कोई नहीं है. किसी को अपराध पर लगाम लगाने से मतलब नहीं है, मतलब है तो सिर्फ वसूली करने से.
सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं कांग्रेस के प्रभारी
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे में बड़े नेताओं को नहीं बुलाने पर डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा कि संगठन की सामान्य प्रक्रिया है. हमारे प्रभारी जो बनते हैं, चाहे वह नितिन नबीन हो या पुरंदेश्वरी जी. इनका काम सिर्फ प्रदेश मुख्यालय में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के दुरूस्थ अंचलों तक दौरा करने का है. यह बीजेपी का मान्य परंपरा है. नितिन नबीन आए तो सरगुजा में रहे. डी पुरंदेश्वरी आई तो बस्तर में उनका दौरा रहा. कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करने का क्रम चल रहा है. कांग्रेस के प्रभारी तो सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं, किस काम से आते हैं, यह प्रदेश की जनता जानती है.
इसे भी पढ़ें : 2 साल बाद बेटे जोरावर से मिले गब्बर, इंस्टाग्राम पर लिखा खास नोट…
अमित शाह ने देश के चप्पे-चप्पे में संगठन विस्तार
पांच राज्य के चुनाव में अमित शाह के दावों पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देश के चप्पे-चप्पे में संगठन का विस्तार किया है. चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज पांच राज्यों के चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. वह हमारे रणनीतिकार है, उनकी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ जाता है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करते हैं. माइक्रो लेवल पर काम करने में भरोसा रखते हैं. डोर टू डोर कैंपेन की, बड़ी सभाएं की. अनुभव की दृष्टि से कह रहे हैं कि पांच राज्यों के चुनाव में जीत बीजेपी को मिलेगी.
Read more : Chhattisgarh To Host Supercross Bike Racing
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक