रायपुर। कश्मीर के हालातों का जिम्मेदार बीजेपी को बताने वाले CM भूपेश के बयान पर पूर्व CM डाॅ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को इतिहास उठाकर देखना चाहिए. अब उसमें पोस्ट मार्टम करूंगा, तो उन्हें पीड़ा होगी.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर को इस हालत में लाने का क्रेडिट किसी को जाता है, तो पंडित जवाहर लाल नेहरू को जाता है. पंडित नेहरू की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर आज तक जल रहा है. जिस प्रकास लियाकत अली के साथ समझौता हुआ. षंडयंत्र के साथ विशेषाधिकार दिया गया. दो निशान, दो प्रधान देने की बात हुई.
रमन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने सभी रियासतों का विलय कर लिया था. भोपाल, हैदराबाद, जूनागढ़ आ गया था. अकेला कश्मीर पंडित जवाहरलाल नेहरू के हाथ था. जो आज तक जल रहा है. भूपेश बघेल इतिहास उठाकर देख लें.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कहा था नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जाएगी. उसके बाद कहा 370 हटा देते हैं, वह भी हट गया. सारे चीज हटाते गए उसके बाद भी आतंकवाद वहां बढ़ा है. वहां हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, वहीं आम नागरिक और मजदूर टारगेट में हैं. यह कंट्रोल में नहीं है. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार की नीति और सोच में कमी है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक