रायपुर. राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने कहा सीएम रमन सिंह द्वारा लगातार सभाओं में राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि “रमन सिंह तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या कहना चाहिए क्या बोलना चाहिए शासकीय धन का दुरुपयोग कर रहे है बीजेपी के प्रचार में, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भी नहीं दिया जा रहा ये अपमानजनक स्थिति है“.
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि “ शासकीय धन को रमन सिंह ने ठाठापुर की संपत्ति समझ ली है”
भूपेश बघेल ने कहा कि हमें चुनौती दी थी विकास जाकर देखने की हम राजनांदगांव में जाकर सांसद के गोद गांव में गए वहां पेयजल की स्थिति ठीक नहीं है, मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं दिया गया, किसानों को मुआवजा नहीं मिला, इसका हिसाब रमन सिंह को देना चाहिए.
भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अमेठी जाने का बहुत शौक है वैसे भी वह प्रतापगढ़ से आये हैं अब वहां जाने का दिन आ गया है. इस तरह पीसीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा